PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

शनिवार, 1 अक्टूबर 2022

अपने ही तीन हम उम्र दोस्तों के कुकर्म का शिकार हुए 10 साल के मासूम ने 12 दिन बाद तोड़ा दम..

अपने ही तीन हम उम्र दोस्तों के कुकर्म का शिकार हुए 10 साल के मासूम ने 12 दिन बाद तोड़ा दम..




नई दिल्ली। 12 दिन पूर्व अपने ही हम उम्र के दोस्तों के हवस का शिकार हुए उत्तर पूर्वी दिल्ली के एक 10 साल के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्चे के साथ ही उसके तीन दोस्तों ने 18 सितंबर को इस वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी बच्चों में एक मृत बच्चे का चचेरा भाई भी शामिल है. बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..

होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित

आयुष होमियो क्लिनिक. नया दरवाजा रोड नागौर. डॉ. श्रीराम शर्मा. 9461350525. रोग मुक्त जीवन के लिए होम्योपैथी अपनाए...


सूचना मिलने पर पुलिस ने पहले से पॉक्सो 6 (बाल यौन उत्पीड़न प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6) के तहत दर्ज मुकदमे में अब हत्या की धारा बढ़ा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि सीलमपुर थाने की पुलिस को एलएनजेपी अस्पताल से मेमो मिला था. इसमें बताया गया था किए बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके साथ तीन दिन पहले कुकर्म हुआ था. इसी सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि बच्चे के माता पिता ने पुलिस में बयान देने से मना कर दिया. 



बावजूद इसके पुलिस मामले की निगरानी रखने लगी. इसके बाद पुलिस ने 24 सितंबर को सखी काउंसलर के जरिए बच्चे के माता पिता से बात करने की कोशिश की गई. इसके बाद बच्चे की मां ने बताया कि 18 सितंबर को उसके बेटे के साथ उसके तीन हमउम्र दोस्तों ने शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है. आरोपी बच्चों ने उनके बेटे के साथ कुकर्म किया है. इस बयान के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 377(अप्राकृतिक यौनाचार) के साथ पॉक्सो (बाल यौन उत्पीड़न प्रतिषेध अधिनियम) की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसी क्रम में पुलिस ने आरोपी बच्चों को हिरासत में लेकर उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया था.

Saswani Computer. कुमारी दरवाजा नागौर. सभी तरह के कंप्यूटर सेल एंड सर्विस। संपर्क- मनीष सुराणा 9828540216

वली मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, बर्तन बाजार खाई गली नागौर। बर्तनोंं का सबसेेे विश्वसनीय शोरूम। मोहम्मद जावेद गोरी - 9413367860

अपेक्स कंप्यूटर, गांधी चौक नागौर।
सभी तरह के कंप्यूटर सेल एंड सर्विस। संपर्क अजहर खान- 9413743786



पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी बच्चे मृत बच्चे के दोस्त हैं. चूंकि ये सभी पड़ोसी भी हैं, इसलिए ये हमेशा एक साथ रहते थे और साथ ही खेलते थे. इन सभी की उम्र 10-12 वर्ष के बीच है. पुलिस ने बताया कि पास पड़ोस का मामला होने की वजह से बच्चे के परिजनों ने शुरुआत में पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी थी. लेकिन सखी की काउंसलिंग के दौरान जब बच्चे की हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने पुलिस के सामने मामले का खुलासा किया है.



डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के परिजन उसे पहले ही काफी देर से इलाज कराने पहुंचे थे. बल्कि जब बच्चे की हालत एकदम से खराब हो गई तो परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि यहां डॉक्टरों ने उसकी जीवन रक्षा के लिए खूब प्रयास किए, बावजूद इसके एक दिन भी उसकी हालत में सुधार होता नजर नहीं आया. आखिरकार बच्चे ने अब दम तोड़ दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें