कुदरत की मार.. बुजुर्ग के दाह संस्कार से पहले ही अचानक आई बाढ़ में शव सहित 10 लोग बहे. डीजे के साथ करने पहुंचे थे दाह संस्कार..
बिहार के नवादा में कुदरत की ऐसी मार पड़ी कि एक बुजुर्ग के शव सहित 10 लोग अचानक आई बाढ़ से नदी में बह गए। दरअसल हुआ यूं कि एक बुजुर्ग की मौत के बाद उनके परिजन डीजे बजा कर उनका दाह संस्कार करने पहुंचे. नदी के किनारे शव को जलाने के लिए चिता सजाई गई.
होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित
इस दौरान नदी में अचानक बाढ़ आ गई और शव समेत 10 लोग बह गए. जिसके बाद स्थानीय तैराकों ने नदी में कूदकर सभी लोगों को बचाया. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं. लेकिन शव के साथ डीजे और ट्रैक्टर पानी में बह गया.
जानकारी अनुसार नवादा के चितरकोली गांव निवासी कृष्णा सिंह के 80 वर्षीय पिता अर्जुन सिंह की मृत्यु हो गई थी. परिजन डीजे बजाकर नाचते गाते शव का अंतिम संस्कार के लिए धनार्जय नदी ले गए थे. इसके बाद धनार्जय नदी के किनारे शव का दाह संस्कार करने के लिए शव को चिता पर रखा ही था तभी नदी में अचानक बाढ़ आ गई. लोग सचेत हो पाते इससे पहले शव, डीजे. ट्रैक्टर सब बह गया साथ ही इसमें 10 लोग भी पानी की तेज धार में बहने लगे. तब स्थानीय तैराकों ने सब को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला,
Saswani Computer. कुमारी दरवाजा नागौर. सभी तरह के कंप्यूटर सेल एंड सर्विस। संपर्क- मनीष सुराणा 9828540216
शव यात्रा में शामिल लोगों का कहना है कि समय पर लोगों को अगर तैराक नहीं निकालते तो वहां बड़ी घटना हो सकती थी. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित है. डीजे की तलाश में अभी भी लोग जुटे हुए हैं. गांव के लोग जिनका दाह संस्कार करने पहुंचे थे उनका नाम अर्जुन सिंह था. उनकी उम्र 80 साल थी. शव बहने के बाद उनका दाह संस्कार नहीं किया जा सका. लोग बिना अंतिम संस्कार किए ही लौटने के लिए मजबूर हुए.
गुरुवार को नवादा में तेज बारिश हुई. जिसके बाद नदियों में पानी बढ़ गया. साथ ही तेज बारिश की वजह से प्रजातंत्र चौक से समाहरणालय और सदर अस्पताल में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसके बाद शहर के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग पानी में घुसकर आने जाने के लिए मजबूर हुए. सदर अस्पताल सहित कई जगह जलभराव हुआ।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें