PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

तंबाकू चबाने की सजा मौत! युवक को स्वर्ण मंदिर Golden temple के पास तंबाकू चबाते देख निहंगो ने कर दी हत्या..

तंबाकू चबाने की सजा मौत! युवक को स्वर्ण मंदिर Golden temple के पास तंबाकू चबाते देख निहंगो ने कर दी हत्या..

घटना के बाद मौजूद भीड़.



अमृतसर.  स्वर्ण मंदिर के पास एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना श्री हरमंदिर साहिब इलाके की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि स्वर्ण मंदिर के पास एक व्यक्ति तंबाकू चबा रहा था। इसी दौरान दो निहंग सिखों ने तंबाकू चबा रहे युवक को देख लिया और उससे मंदिर के पास तंबाकू खाने से मना किया। 

अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..

होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित


सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, तंबाकू चबाने वाले युवक और निहंग सिखों के बीच बहस होती है, फिर निहंग सिख ताबड़तोड़ हमला कर युवक की हत्या कर देते हैं।सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी क्लिप में दो निहंग सिखों को सड़क पर एक व्यक्ति के साथ दिख रहे हैं। उनके पास कुछ अन्य लोग भी मौजूद हैं। फुटेज में दिख रहा है कि निहंग सिखों में से एक तंबाकू चबा रहे व्यक्ति पर तलवार से हमला कर देता है। 









घटना के तुरंत बाद निहंग सिख घटनास्थल से फरार हो जाते हैं। पुलिस के मुताबिक, मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना के बाद युवक का शव रातभर सड़क पर नाले के किनारे पड़ा रहा। सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान चट्टीविंड निवासी हरमनजीत सिंह के रूप में हुई है।


 वारदात के बाद भी किसी प्रत्यक्षदर्शी ने फोन नहीं किया..

पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने कहा कि घटनास्थल स्वर्ण मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर है। पीड़ित तंबाकू चबाते हुए घूम रहा था जिसे देखने के बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि यह शर्मनाक है कि जब मौके पर 6-7 लोग थे, उनमें से किसी ने भी हमें फोन नहीं किया।


यह पूछे जाने पर कि इतने हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में गश्ती दल ने शव को क्यों नहीं देखा, पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 12 लाख से अधिक लोगों के शहर के लिए हमारे पास लगभग 4,300 कर्मी हैं। हम हर क्षेत्र को कवर करने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन नागरिकों का भी एक कर्तव्य है। सभी के पास एक मोबाइल फोन है। उन्हें बस 112 पर कॉल करने या निकटतम पुलिस स्टेशन को सूचित करने की आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें