Congress President. सीएम गहलोत नहीं बनेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राहुल गांधी ही संभालेंगे बागडोर? संकेत है कि चुनाव लड़ेंगे राहुल! जानिए क्या आया ट्विस्ट?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे लोगों को बड़ा झटका. कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष भी गांधी परिवार से ही होगा. राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव लड़ने की जिद छोड़ चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं, पार्टी के कई नेताओं ने दावा किया है कि राहुल गांधी अक्टूबर में होने वाले चुनाव लडेंगें। नेताओं ने विश्वास जताया है कि राहुल गांधी उनकी बात जरुर मानेंगे।
होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित
राहुल गांधी विदेश यात्रा से भारत लौट चुके हैं और पार्टी नेता उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश कांग्रेस नेताओं की ओर से जारी है. गौरतलब है कि हर बार कांग्रेस संगठन के चुनाव से पूर्व बाहरी अध्यक्ष बनाने का माहौल तैयार होता है, उसके बाद यह पद गांधी परिवार तक ही सीमित रह जाता है.
2019 में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि गांधी परिवार से कोई भी पार्टी का नेतृत्व नहीं करेगा। ‘राहुल गांधी बात नही मोडेंगें’ एक और जहां पार्टी में इस बात को लेकर चर्चा है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद नहीं संभालेंगे, वहीं उनके एक करीबी सूत्र ने इसे पूरी तरह से खारिज करने से इनकार कर दिया है। “उन्हें मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं क्योंकि पार्टी के लिए यही एकमात्र अच्छा समाधान है।
वली मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, बर्तन बाजार खाई गली नागौर। बर्तनोंं का सबसेेे विश्वसनीय शोरूम। मोहम्मद जावेद गोरी - 9413367860
उनकी सहमति से इंकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि रविवार को महंगाई के खिलाफ दिल्ली की रैली और फिर भारत जोड़ी यात्रा कैसी होती है। इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, जो अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार के अलावा एक विकल्प हैं, मल्लिकार्जुन खड़गे और सलमान खुर्शीद जैसे वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि राहुल को मनाने की कोशिश आखिरी वक्त तक जारी रहेगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है, कांग्रेस वर्किंग कमिटी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, 22 सितंबर को चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी और 17 अक्टूबर को चुनाव होगा, अगर मतदान कराने की नौबत आई तो 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
राजस्थान पर असर-
सीएम गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनने पर सर्वाधिक प्रभाव सचिन पायलट के गुट पर पड़ेगा, पिछले दिनों हो रही चर्चा के बाद यह गुट सक्रिय हुआ था और गहलोत गुट के भी कई विधायक पायलट की तरफ नरमी जता रहे थे. इस संबंध में सचिन पायलट ने भी आलाकमान का आदेश मानने संबंधित कई तरह के बयान दिए थे. दूसरी ओर स्वयं अशोक गहलोत का मूड राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का कतई नहीं रहा है.






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें