PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

सोमवार, 5 सितंबर 2022

2 Important News. जरूरी दो खबरें.. एक दिलाएगी नौकरी और दूसरी दिव्यांग जनों के लिए है.. क्या है सरकार की योजना जानने के लिए पढ़िए?

2 Important News. जरूरी दो खबरें.. एक दिलाएगी नौकरी और दूसरी दिव्यांग जनों के लिए है.. क्या है सरकार की योजना जानने के लिए पढ़िए?



विद्या संबल योजना में शिक्षक के लिए गेस्ट फैकल्टी योजना में आवेदन 9 सितम्बर तक

नागौर, 5 सितंबर। विद्या संबल योजना के तहत् अध्यापक ग्रेड प्रथम एवं द्वितीय मे पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिकों एवं निजी अभ्यर्थियों को गैस्ट फैकल्टी के रूप में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बतौर शिक्षक लिया जाना है। इसके लिए पात्र अभ्यर्थी संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय में अपना आवेदन पत्र एवं योग्यता मय आवश्यक दस्तावेज 9 सितम्बर दोपहर 2 बजे तक जमा करा सकते हैं। 

अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..

होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दलीप कुमार ने बताया कि यह गैस्ट फैकल्टीज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में 9वीं से 12 वीं तक कक्षाओं में पढ रहे आवासिय छात्रो को तीन कठिन विषय अग्रेजी, विज्ञान एवं गणित की निशुल्कः कोचिंग देगें। 



योजनानुसार कक्षा 9 व 10 के लिए गैस्ट फैकल्टी के लिए 350 रूपये प्रति घण्टा मानदेय अधिकतम 25000/- रूपये तथा कक्षा 11 व 12 के लिए 400 रूपये प्रति घण्टा मानदेय अधिकतम 30000 रूपये देय होगा। उन्होंने बताया कि राजकीय छात्रावासों मे तीनो कठिन विषयों के लिए प्रति छात्रावास अधिकतम मानदेय 75000 /- रूपये प्रति शैक्षणिक सत्र देय होगा ।

आयुष होमियो क्लिनिक. नया दरवाजा रोड नागौर. डॉ. श्रीराम शर्मा. 9461350525. रोग मुक्त जीवन के लिए होम्योपैथी अपनाए...

वली मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, बर्तन बाजार खाई गली नागौर। बर्तनोंं का सबसेेे विश्वसनीय शोरूम। मोहम्मद जावेद गोरी - 9413367860


मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में 30 सितम्बर तक कर सकते है आवेदन

नागौर, 5 सितंबर। मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना - 2022 में ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक दलीप कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढाकर 30 सितम्बर कर दी गई है। 


उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ताओं को बोर्ड द्वारा जारी चलन निःशक्तता प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज जनआधार कार्ड मे अपलोड के उपरांत ही ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें