PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

बुधवार, 7 सितंबर 2022

डीएसपी को उसकी पत्नी ने पीटा. पत्नी पर रेप की धमकी देकर शादी करने का आरोप. अधिकारी की पत्नी ने अब तक 6 FIR दर्ज करवाई. जानिए क्या है पूरा मामला?

डीएसपी को उसकी पत्नी ने पीटा.  पत्नी पर रेप की धमकी देकर शादी करने का आरोप. अधिकारी की पत्नी ने अब तक 6 FIR दर्ज करवाई. जानिए क्या है पूरा मामला?




रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले में तैनात डीएसपी और उनकी पत्नी के बीच खटपट दिनोंदिन बढ़ रही है. डीएसपी ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी उनके साथ मारपीट करती है और फिर उनके और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा देती हैं। अधिकारी की मानें तो उनकी पत्नी अभी तक उनके और उनके परिवार के खिलाफ छह एफआईआर दर्ज करा चुकी है। 

अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..


इतना ही नहीं, उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि, पत्नी ने रेप की धमकी देकर मुझसे शादी की है। पत्नी से प्रताड़ित होकर न्याय की गुहार लगाने वाले पुलिस अधिकारी का नाम हैं किशोर कुमार रजक। किशोर कुमार रजक डीएसपी पद पर झारखंड के रामगढ़ जिले में पोस्टिड हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि डीएसपी किशोर कुमार रजक का उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित


आयुष होमियो क्लिनिक. नया दरवाजा रोड नागौर. डॉ. श्रीराम शर्मा. 9461350525. रोग मुक्त जीवन के लिए होम्योपैथी अपनाए...


 दोनों एक दूसरे के ऊपर एफआईआर भी दर्ज करा चुके हैं। अब एक बार फिर डीएसपी किशोर कुमार रजक ने अपनी पत्नी के ऊपर हाथापाई का आरोप लगाते हुए वीडियो शेयर किया है। डीएसपी रजक ने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्ट ट्विटर और फेसबुक पर जारी किया है, जिसमें उन्होंने नाखून से बने निशान को दिखाया। साथ ही कहा कि उनकी पत्नी वर्षा ने उन्हें घायल कर दिया और फिर से घर से भाग गई।

Saswani Computer. कुम्हारी दरवाजा नागौर. मनीष सुराणा. 9828540216

वली मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, बर्तन बाजार खाई गली नागौर। बर्तनोंं का सबसेेे विश्वसनीय शोरूम। मोहम्मद जावेद गोरी - 9413367860


 वीडियो शेयर करते हुए डीएसपी किशोर कुमार रजक ने लिखा, '03 सितंबर 2022, को मेरी पत्नी द्वारा अचानक मुझपर हिंसक हमला किया गया और मुझे लहुलुहान कर दिया। इतना ही नहीं, घर से भाग गई, जिसकी पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। डीएसपी किशोर कुमार रजक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा, 'पत्नी भागने के बाद मुझपर उल्टा मारपीट का आरोप न लगे इसलिए मैने बंगले के तीनो दरवाजा अंदर से बन्द कर दिया और सभी दरवाजा तब खोला जब एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर और एक दर्जन सब-इंस्पेक्टर अधिकारी आवास में पहुंचे।'


 उन्होंने फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा, 'पत्नी ने भी तीन लाइव वीडियो बनाई, जिसमे वह मुझे दरवाजा खोलने बोल रही थी।' इसके उपरांत उक्त सभी अधिकारी आवास में ही मौजूद थे और पूछताछ जारी था की पत्नी अचानक आवास से गायब हो गई। इतना ही नहीं, डीएसपी ने कहा कि मेरी पत्नी ने रेप की धमकी देकर मुझसे शादी की है और शादी से पूर्व वह कम से कम पांच FIR अधिकारीयों पर की थी।


 पत्नी द्वारा अबतक मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ छह एफआईआर दर्ज कर चुकी है। डीएसपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसने मुझपर अनगिनत बार हमला किया है। पत्नी के क्रुर हिंसक व्यवहार से बच्चा उससे नफरत करता है। उसको देखने भर से चिल्लाने लगता है। मेरे न रहने पर मजबूरी में उसको रहना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें