PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

मंगलवार, 5 जुलाई 2022

अपने पीहर नागौर से बस द्वारा ससुराल जाखेड़ा जा रही विवाहिता के बैग में चीरा लगाकर शातिर चोर उड़ा ले गया 7 लाख नगदी व 20 लाख के जेवर. जानिए क्या है हैरतअंगेज वारदात?

अपने पीहर नागौर से बस द्वारा ससुराल जाखेड़ा जा रही विवाहिता के बैग में चीरा लगाकर शातिर चोर उड़ा ले गया 7 लाख नगदी व 20 लाख के जेवर. जानिए क्या है हैरतअंगेज वारदात?

वह बैग जिसमें चीरा लगाकर चोरी की
बेसुध पीड़ित उर्मिला.



नागौर। प्राइवेट बस द्वारा अपने पीहर नागौर से अपने ससुराल डेगाना थाना क्षेत्र के गांव जाखेड़ा जा रही विवाहिता के साथ चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. बस के अंदर किसी शातिर चोर ने विवाहिता के बैग में चीरा लगाकर ₹7 लाख की नगदी और  20 लाख से अधिक के जेवरात पार कर दिए. वारदात बड़ी खाटू के आसपास हुई. इस चोरी का पता उस समय लगा जब ससुराल जाकर बैग को संभाला. बैग से जेवरात व नगदी गायब देख उसके होश उड़ गए. 

अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..

होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित


चोरी होने का अंदेशा बड़ी खाटू के आसपास था तो रिपोर्ट लिखवाने बड़ी खाटू थाने गई लेकिन बाद में उसे डेगाना थाना भेजा गया. जहां देर रात को मामला दर्ज किया गया. जानकारी अनुसार डेगाना थाना क्षेत्र के गांव जाखेडा निवासी उर्मिला पत्नी अनिल मालू सूरत से आकर यहां नागौर के हाथी चौक स्थित पीहर में रुकी थी. सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे वह प्राइवेट बस से अपने घर जाखेड़ा के लिए रवाना हुई. उसे बड़ी खाटू से बस बदलने थी.


 उर्मिला ने बताया कि उसके साथ सीट पर एक पुरुष और एक महिला बैठी थी. महिला के कुछ कहने पर उस आदमी ने उसका बैग आगे ड्राइवर के केबिन में रख दिया. कुछ देर बाद वह खुद भी केबिन में बैठ गया. बड़ी खाटू के तीन-चार किलोमीटर पहले ही वह उतर गया  वह बड़ी खाटू उतर कर दूसरी बस में बैठकर अपने घर जाखेड़ा पहुंच गई. वहां उसकी सास ने उसे किसी कार्यक्रम में जाने के लिए कहा तो उसने बैग संभाला. देखा कि बैग में चीरा लगा हुआ था उसमें नगदी व जेवरात गायब मिले. इस पर वह रो रो कर बेसुध हो गई.

आयुष होमियो क्लिनिक. नया दरवाजा रोड नागौर. डॉ. श्रीराम शर्मा. 9461350525. रोग मुक्त जीवन के लिए होम्योपैथी अपनाएं..


वली मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, बर्तन बाजार खाई गली नागौर। बर्तनोंं का सबसेेे विश्वसनीय शोरूम। मोहम्मद जावेद गोरी - 9413367860


उर्मिला ने बताया कि उसके बैग में सात लाख की नकदी थी साथ ही एक सेट ब्रेसलेट, चैन, अंगूठी, कंठी, चांदी के सिक्के आदि भी गायब मिले. दरअसल वह सूरत गई थी तो जेवरात व नगदी अपने पीहर नागौर में रखकर गई. वापसी से वहां से यह लेकर लौट रही थी. जिनकी कीमत करीब 20 लाख थी. इसके साथ ही वह वापस खाटू पहुंची. वहां की पुलिस को जानकारी देकर आदमी के बारे में बयान बताया तब तक काफी देर हो चुकी थी.


उर्मिला ने बताया कि युवक करीब 30 से 35 साल का था. उसने शातिरना अंदाज से पहले बैग को ड्राइवर के केबिन में रखा. थोड़ी देर बाद वह भी वहां पहुंच गया. उसने उससे बातचीत भी जारी रखी. कब उसने चीरा लगाकर जेवरात में नकदी उड़ा ली किसी को भनक तक नहीं लगने दी. उसे पता था कि वह बड़ी खाटू में उतरेगी तो वह करीब 4 किलोमीटर पहले ही उतर कर फरार हो गया.


जानिए नागौर निवासी पीड़िता के भाई पवन मनिहार ने क्या कहा?

हाथी चौक निवासी कपड़ा व्यवसाय पीड़िता का भाई पवन मनिहार ने बताया कि वारदात होने की सूचना मिलने पर वह बड़ी खाटू थाने पहुंचा. वारदात के बाद उसकी बहन बार-बार बेसुध होकर गिर रही थी. बड़ी खाटू थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर निराश हो गए थे. क्योंकि वारदात होने का समय निकल रहा था. रात को बेगाना थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस ने जल्द ही वारदात खोलने का आश्वासन दिया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें