PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

मंगलवार, 2 अगस्त 2022

लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार की मांग को देखकर आमिर खान का छलका का दर्द! बोले - मैं भी अपने देश से प्यार करता हूं।''

लाल सिंह चड्ढा के बहिष्कार की मांग को देखकर आमिर खान का छलका का दर्द! बोले - मैं भी अपने देश से प्यार करता हूं।''



मुंबई, 01 अगस्त: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में हैं। आमिर खान की फिल्म हॉलीवुड क्लासिक फॉरेस्ट गंप की रीमेक फिल्म है। सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बहिष्कार करने की मांग चल रही है। ट्विटर पर हैशटैग 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' ट्रेंड कर रहा है। कुछ साल पहले आमिर द्वारा भारत के बारे में की गई टिप्पणियों के बाद आमिर खान की फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर ये रुख लोगों ने अपनाया है। कई लोग फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं। अब आमिर खान ने फिल्म को बहिष्कार जाने वाली बातों पर प्रतिक्रिया दी है।

अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..

होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित


इंडिया टुडे में छपी खबर के मुताबिक जब आमिर खान से पूछा गया कि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने की मांग की जा रही है, क्या ये चीज आपको परेशान करती है? तो आमिर खान ने इस सवाल पर कहा, ''हां, मुझे दुख होता है। साथ ही, मुझे इस बात का भी दुख होता है कि कुछ लोग जो ऐसा कह रहे हैं या उनके मन में विश्वास की है भारत मुझे पसंद नहीं है।''


आमिर खान ने कहा, '' जिन लोगों को ये लगता है कि भारत मुझे पसंद नहीं है, उनके मन में यह विश्वास है कि मैं कोई ऐसा व्यक्ति हूं जिसे भारत पसंद नहीं है। वे अपने दिल में विश्वास करते हैं, लेकिन वह सच नहीं है। ये झूठ है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा महसूस करते हैं। मैं भी अपने देश से प्यार करता हूं।''

आयुष होमियो क्लिनिक. नया दरवाजा रोड नागौर. डॉ. श्रीराम शर्मा. 9461350525. रोग मुक्त जीवन के लिए होम्योपैथी अपनाएं..

वली मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, बर्तन बाजार खाई गली नागौर। बर्तनोंं का सबसेेे विश्वसनीय शोरूम। मोहम्मद जावेद गोरी - 9413367860


आमिर खान ने आखिरी में कहा, '' प्लीज मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें। कृपया मेरी फिल्म देखें।'' आमिर खान के इस फिल्म में करीना कपूर भी हैं और आमिर एक साधारण, दयालु व्यक्ति की भूमिका में हैं। रॉबर्ट जेमेकिस की 1994 की फिल्म में टॉम हैंक्स ने इस रोल को निभाया था।


बता दें कि कुछ ट्विटर यूजर ने आमिर खान के पिछले कुछ बयानों को ध्यान में रखते हुए एक्टर के फिल्म को ट्रोल करना शुरू किया है। आमिर खान के विवादास्पद "भारत की बढ़ती असहिष्णुता" बयान को लोगों ने ट्विचर पर काफी शेयर किया है। करीना के बीते दिनों के कुछ विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं। इससे पहले जब फिल्म के मेकर्स ने मई में ट्रेलर लॉन्च किया था तो वही हैशटैग ट्रेंड कर रहा था।


आमिर खान ने साल 2015 में एक इंटरव्यू में कहा था, "हमारा देश बहुत सहिष्णु है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो दुर्भावना फैलाते हैं"। वहीं आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव ने भी यह कहकर सुर्खियां बटोरीं कि उन्होंने अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ने के बारे में भी कई बार सोचा है। आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित, लाल सिंह चड्ढा में मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं।


आमिर खान 4 साल बाद अपने नए प्रोजेक्ट लाल सिंह चड्ढा के साथ फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। लाल सिंह चड्ढा पहले बैसाखी पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख 11 अगस्त, 2022 कर दी है। फिल्म में साउथ एक्टर नागा चैतन्य भी दिखेंगे। साउथ एक्टर नागा चैतन्य का यह बॉलीवुड डेब्यू है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें