नागौर पुलिस की किरकिरी. एसपी ने किया डैमेज कंट्रोल! एसएचओ और एक कांस्टेबल सस्पेंड. आपसी प्रेम बना दोनों के पतन का कारण? जानिए क्या है दोनों की अजीब दास्तां और एसपी क्या बोले?
नागौर. पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने आज खींवसर एसएचओ और एक कांस्टेबल सस्पेंड कर दिया है। क्योंकि डेगाना थाने में लगा एक कांस्टेबल दोनों के बीच हुई एक वीडियो चैट को लेकर करीब नौ महीने ब्लैकमेल कर रहा था। दबाव में आए थानेदार ने अब तक करीब ढाई लाख रुपए कांस्टेबल को दे दिए हैं।
होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित
बात उस समय बिगड़ी जब कांस्टेबल ने थानेदार से एक कार और नगद रुपए की बड़ी डिमांड कर दी। मामला पहुंचा नागौर एसपी के पास। थानेदार ने एसपी को पूरी दास्तान बयां की। एसपी ने विभागीय स्तर पर मामले की जांच कराई जिसके अनुसार अगर वीडियो वायरल होता है तो नागौर पुलिस की किरकिरी होना तय था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर डेगाना थाने के कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है और विभागीय स्तर पर जांच नागौर डिप्टी एसपी को सौंपी है। साथ ही डैमेज कंट्रोल करते हुए दोनों को तुरंत सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि गत वर्ष सितंबर माह से दोनों के बीच समलैंगिक प्रेम हो गया। वीडियो चैट पर दोनों में बातें होने लगी।
वली मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, बर्तन बाजार खाई गली नागौर। बर्तनोंं का सबसेेे विश्वसनीय शोरूम। मोहम्मद जावेद गोरी - 9413367860
इस दौरान कांस्टेबल ने मोबाइल के स्क्रीन रिकॉर्डर से वीडियो चैट को रिकॉर्ड कर लिया। उसी को आधार बनाते हुए कांस्टेबल एसएचओ को ब्लैकमेल करने लगा। फिलहाल मामला पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले को लेकर एसपी ने पत्रकारों से क्या कहा जानिए वीडियो में...








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें