PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

गुरुवार, 19 मई 2022

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को 1 साल कठोर कारावास की सजा, 34 साल बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जानिए गुरु ने आखिर क्या किया था?

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को 1 साल कठोर कारावास की सजा, 34 साल बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जानिए गुरु ने आखिर क्या किया था? 



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिंद्धू (Navjot Singh Sidhu) सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका मिला है.  रोड रेज मामले में एक साल कैद की बा मशक्कत यानी सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। दरअसल मामला 34 साल पुराना है। 27 दिसंबर 1988 को पटियाला में एक विवाद हुआ था। 

अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..


होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित


यह विवाद पार्किंग को लेकर था। जब पीड़ित और दो अन्य बैंक से पैसा निकालने के लिए जा रहे थे, सड़क पर जिप्सी देखकर सिद्धू से उसे हटाने को कहा। यहीं बहसबाजी शुरू हो गई। पुलिस का आरोप था कि इस दौरान सिद्धू ने पीड़ित के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए। पीड़ित को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।


दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अपना पुराना आदेश संशोधित कर दिया है. पहले सिद्धू को सिर्फ 1000 रुपये जुर्माने की सज़ा मिली थी. रोडरेज का यह मामला 1988 का है. तब सिद्धू के हाथों पिटाई के बाद एक बुजुर्ग की मौत हुई थी.



Saswani Computer. कुम्हारी दरवाजा नागौर. मनीष सुराणा. 9828540216

वली मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, बर्तन बाजार खाई गली नागौर। बर्तनोंं का सबसेेे विश्वसनीय शोरूम। मोहम्मद जावेद गोरी - 9413367860


पंजाब के पटियाला में 1988 में हुई इस घटना में गुरनाम सिंह नाम के शख्स की मौत हो गई थी. सिद्धू और उनके दोस्त कंवर सिंह संधू को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने गैर इरादतन हत्या का दोषी मानते हुए 3-3 साल की सज़ा दी थी. लेकिन जुलाई 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने संधू को पूरी तरह बरी कर दिया. जबकि सिद्धू को सिर्फ मारपीट का दोषी माना और सिर्फ 1 हज़ार रुपए जुर्माने की सज़ा दी.

आयुष होमियो क्लिनिक. नया दरवाजा रोड नागौर. डॉ. श्रीराम शर्मा. 9461350525. रोग मुक्त जीवन के लिए होम्योपैथी अपनाएं..


LG Best Shop..

राजा इलेक्ट्रॉनिक्स. किले की ढाल नागौर. 9887100102

Voltas Shoppy

विनायक सेल्स. बाबा मार्केट. किले की ढाल नागौर. 9571838978


इसके खिलाफ गुरनाम सिंह के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. परिवार ने फैसले पर पुनर्विचार की मांग की. 13 सितंबर 2018 को कोर्ट ने याचिका को विचार के लिए स्वीकार किया. लेकिन तब कोर्ट यह साफ कर किया था कि वह सिर्फ सज़ा बढ़ाने की मांग पर विचार करेगा. इसका मतलब यह था कि सिद्धू पर गैर इरादतन हत्या के आरोप में दोबारा सुनवाई नहीं होगी.



सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में दिए फैसले में सिद्धू को सिर्फ मारपीट के मामलों में लगने वाली IPC की धारा 323 के तहत दोषी माना था. कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका स्वीकार करते समय कह दिया था कि बस इसी धारा में सजा बढ़ाने की मांग पर विचार होगा. अब कोर्ट ने इस धारा में मिलने वाली अधिकतम 1 साल की सज़ा सिद्धू को दी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें