प्रेम नगर में पुलिस ने डाली खलल, एक महिला सहित चार जनों को धर दबोचा, जानिए क्या है पूरा मामला?
प्रेम नगर से गिरफ्तार वेश्यावृत्ति के आरोपीनागौर। प्रेमनगर खींवसर में एक मकान में अवैध देह व्यापार करने वाले 01 महिला सहित 04 पुरूष काे गिरफ्तार किया है। रविवार को विनाेद कुमार सीपा उप- अधीक्षक पुलिस वृत नागौर काे जरिये मुखबिर ईतला मिली कि एन.एच. 62 सरहद प्रेमनगर खींवसर में सुभाष पुत्र ओमप्रकाश जाति नायक निवासी
खींवसर द्वारा अपने रहवासी मकान में बाहर की लडकियाे काे बुलाकर वेश्यावृति का धंधा करवाया जा रहा है, जिस पर प्रेमनगर खींवसर में सुभाष के मकान मे दबिश देकर अवैध देह व्यापार करने वाले सुभाष उर्फ भिंयाराम पुत्र ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश जाति नायक उम्र 26 वर्ष निवासी प्रेमनगर खींवसर, श्रवण पुत्र घेवरराम जाति जाट उम्र 27 वर्ष निवासी पुनियों का बास जाजीवाल गाेदारा
पुलिस थाना बनाड जिला जाेधपुर, श्रवण पुत्र कानाराम जाति भाट उम्र 32 वर्ष निवासी काेनूतरा पुलिस थाना गुढा गेन्दला जिला पाली, जापान अली पुत्र साबुदीन जाति मुसलमान उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 19 नयापुरा माैहल्ला मारवाड मुण्डवा पुलिस थाना मुण्डवा जिला नागौर, वर्षा पत्नी श्रवण जाति ईसाई उम्र 21 वर्ष निवासी जाजीवाल गाेदारा पुलिस थाना बनाड जिला जाेधपुर काे गिरफतार किया गया व देह व्यापार के रूपये व कण्डाेम काे जब्त किया गया।
सूचना के आधार पर विनोद कुमार सीपा उप- अधीक्षक पुलिस वृत नागौर मय जाप्ता मय सरकारी वाहन व चालक के नागौर से रवाना हाेकर प्रेमनगर खींवसर पंहुचा जहां पर गाेपालकृष्ण उनि थानाधिकारी खींवसर मय जाप्ता के पुर्व मे निर्देशित शुदा सादा वस्त्रधारी कानि0 राजकुमार काे बोगस ग्राहक रवाना किया गया। राजकुमार वृताधिकारी व्हाट्सऐप वाॅयस मिसकाॅल देकर ईशारा किया।
जिसपर रवाना हाेकर सुभाष पुत्र ओमप्रकाश के रहवासी मकान पर पहुंचा अवैध देह व्यापार करने वालों को धर दबोचा। सुभाष उर्फ भिंयाराम ने बताया कि उसके घर में बाहर से लडकी बुलवाकर वेश्यावृति का धंधा करवाया जा रहा है।










कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें