PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

सोमवार, 11 अप्रैल 2022

जुआरियों के ठाट बाट देखकर पुलिस भी हुई हैरान. नागौर पुलिस ने 18 जुआरी पकड़े लाखों रुपए व गाड़ियां बरामद. जानिए क्या है पूरा मामला?

जुआरियों के ठाट बाट देखकर पुलिस भी हुई हैरान. नागौर पुलिस ने 18 जुआरी पकड़े लाखों रुपए व गाड़ियां बरामद. जानिए क्या है पूरा मामला?

पकड़े गए जुआरी।


नागौर पुलिस ने रविवार रात को भावंडा थाना क्षेत्र के गोवा कला गांव में जुआरियों पर दबिश दी. पुलिस ठिकाने पर पहुंची तो जुआरियों के ठाठ बाट देख कर हैरान रह गई आधुनिक सुविधाओं से युक्त मकान में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा था. मकान बाहर से बंद था अंदर AC सहित सभी सुविधाओं के साथ जुआ घर चल रहा था. पुलिस ने मौके पर 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से ₹410900 बरामद किए.

 

आयुष होमियो क्लिनिक. नया दरवाजा रोड नागौर. डॉ. श्रीराम शर्मा. 9461350525. रोग मुक्त जीवन के लिए होम्योपैथी अपनाएं..


होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित


अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..


पुलिस के अनुसार दिलीप सहल उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना भावण्डा व गोपालकृष्ण उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना खीवसर मय जाप्ता द्वारा मुखबीर की सूचना पर अवैध सट्टा व जुआ खेलने वालाें के विरूद्व कार्यवाही की गई। गाेंवा कल्ला में मुलजिम शिवचरण पुत्र जगराम जाति जाट निवासी गाेंवा कल्ला पुलिस थाना भावण्डा जिला नागौर के बंद मकान में एक सुसज्जित जुआघर (एसी फिटेड) में दबीश देकर ताश के पत्ताें पर रूपयों से हार-जीत का दांव 



लगाकर जुआ खेलते पाये गये 18 मुलजिमान गिरफ्तार किये गये। व मुलजिमानाें के कब्जे से 3,41,900/ रूपये (तीन लाख इकतालीस हजार नौ सौ रूपये) बरामद किये गये व माैके पर खड़े कुल 07 वाहन जब्त किये गये। सूचना मिली कि गाेंवा कल्ला गांव में शिवचरण पुत्र जगराम जाति जाट निवासी गाेंवा कल्ला अपने मकान सुसज्जित जुआघर (एसी फिटेड) में 15-20 व्यक्तियों काे बैठाकर ताश के पत्ताें पर रूपयाें से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ सट्टा खिला रहा है। 

Saswani Computer. कुम्हारी दरवाजा नागौर. मनीष सुराणा. 9828540216
वली मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, बर्तन बाजार खाई गली नागौर। बर्तनोंं का सबसेेे विश्वसनीय शोरूम। मोहम्मद जावेद गोरी - 9413367860


LG Best Shop..

राजा इलेक्ट्रॉनिक्स. किले की ढाल नागौर. 9887100102



वगैरा सूचना विश्वसनीय हाेने से संयुक्त कार्यवाही हेतु दिलीप सहल उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना भावण्डा काे सूचना से अवगत करवाया गया। दिलीप सहल उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना भावण्डा व गोपालकृष्ण उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना खींवसर।

Voltas Shoppy

विनायक सेल्स. बाबा मार्केट. किले की ढाल नागौर. 9571838978

रजत सर्विस सेंटर, रजत विहार, शारदाबाल रोड, करणी कॉलोनी, नागौर। रूप सिंह पंवार: 9460164036


पकड़े गए आरोपी

1. सुखराम पुत्र झूमर राम जाति जाट उम्र 40 साल निवासी संखवास पुलिस थाना भावण्डा जिला नागौर। 

2. मुन्ना खां पुत्र माेहम्मद अली जाति मुसलमान उम्र 45 साल निवासी संखवास पुलिस थाना भावण्डा जिला नागौर।

3. मनमाेहन पुत्र अर्जुन राम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी अमण्डा पुलिस थाना मूण्डवा जिला नागौर।



4. रामप्रसाद पुत्र श्री कालूराम जाति जाट उम्र 32 साल निवासी शिलगांव पुलिस थाना भावण्डा जिला नागौर।

5. कैलाश पुत्र शिवकरण जाति जाट उम्र 36 साल निवासी अमण्डा पुलिस थाना मूण्डवा जिला 

नागौर।

6. सम्पत राम पुत्र स्वरूप राम जाति जाट उम्र 45 साल निवासी धारणावास पुलिस थाना खीवसर जिला नागौर।

7. केशाराम पुत्र पुखराज जाति नायक उम्र 26 साल निवासी नायका का बास खीवसर पुलिस थाना खीवसर जिला नागौर।



8. रमेश पुत्र घेवाराम जाति जाट उम्र 30 साल निवासी बरणगांव पुलिस थाना सदर जिला नागौर।

9. देवेन्द्र पुत्र नत्थूराम जाति जाट उम्र 25 साल निवासी खुडखुडा खुर्द पुलिस थाना मूण्डवा जिला नागौर।

10. अरसद पुत्र मजीद जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी लुहारपुरा नागौर पुलिस थाना काेतवाली जिला नागौर।

11. छोगाराम पुत्र सोहन राम जाति जाट उम्र 34 साल निवासी बूनरावता पुलिस थाना मूण्डवा जिला नागौर।

12. विनोद पुत्र बाबुलाल जाति गुर्जर उम्र 33 साल निवासी पंचायत समिति के पास खीवसर पुलिस थाना खीवसर जिला नागौर।



13. वजीर अली पुत्र मजीद खां जाति शेख मुसलमान उम्र 38 साल निवासी झूझण्डा पुलिस थाना मूण्डवा जिला नागौर।

14. इमरान पुत्र अनवर जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी लुहारपुरा नागौर पुलिस थाना काेतवाली जिला नागौर।

15. सुरेन्द्र पुत्र घेवर राम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी झूझण्डा पुलिस थाना मूण्डवा जिला नागौर।

16. शिवचरण पुत्र जगराम जाति जाट उम्र 35 साल निवासी गाेवाकलां पुलिस थाना भावण्डा जिला नागौर।

17. सुखराम पुत्र रामूराम जाति जाट उम्र 50 साल निवासी माणकपुर पुलिस थाना भावण्डा जिला नागौर।

18. पुखराज पुत्र मांगीलाल जाति ब्राहामण उम्र 30 साल निवासी रेल्वे स्टेशन के पास खजवाणा पुलिस थाना कुचेरा जिला नागौर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें