PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

सोमवार, 18 अप्रैल 2022

अपराधियों के निशाने पर नागौर के व्यापारी. एक ही दिन में दो व्यापारी हुए लुटेरों के शिकार..! वारदातें देख कर लग रहा है पुलिस का खौफ हुआ खत्म?

अपराधियों के निशाने पर नागौर के व्यापारी. एक ही दिन में दो व्यापारी हुए लुटेरों के शिकार..! वारदातें देख कर लग रहा है पुलिस का खौफ हुआ खत्म?

पीड़ित व्यापारी एसपी को घटनाक्रम बताते हुए.



नागौर. लगता है नागौर शहर में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है एक ही दिन में दो व्यापारी अपराधियों के शिकार बने हैं. एक व्यापारी जहां नकली इनकम टैक्स रेड का शिकार हुआ वही बैंक से लौटते वक्त कृषि मंडी व्यापारी से रुपए लेकर लुटेरे फरार हो गए. लगातार लूट की वारदातों से नागौर का व्यापारी वर्ग खौफ के साए में आ गया है.

अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..

होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित


आयुष होमियो क्लिनिक. नया दरवाजा रोड नागौर. डॉ. श्रीराम शर्मा. 9461350525. रोग मुक्त जीवन के लिए होम्योपैथी अपनाएं..


कृषि मंडी के व्यापारी के साथ नागौर शहर के कांगरवाडा मोहल्ले में दिनदहाड़े ₹900000 की लूट हो गई। मोटरसाइकिल पर आए दो लुटेरों ने व्यापारी की गाड़ी में सीट पर रखे रुपए का बैग लेकर फरार हुए। रुपए लेकर फरार होते दो युवक सीसीटीवी में कैद हुए हैं। जिनमें पीछे बैठा युवक लाल शर्ट पहने हुए हैं। व्यापारी ने लूट के बाद व्यापारी ने पीछे दौड़ कर पकड़ना चाहा मगर वह तेज गति से निकल गए।


 सूचना पर कोतवाली पुलिस और एडिशनल एसपी राजेश मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। पीड़ित व्यापारी रविंद्र ने बताया कि घटनाक्रम से कुछ ही दूर स्थित एचडीएफसी बैंक आया था। मोहल्ले में ही गाड़ी पार्क कर के बैंक गया। वापस करीब 1:00 बजे अपनी गाड़ी मारुति सुजुकी ब्रेजा का दरवाजा खोल कर ₹900000 से भरा बैग रखा गाड़ी में बैठने के लिए ड्राइवर सीट की ओर जा ही रहा था कि मोटरसाइकिल सवार युवक आए गेट का दरवाजा खोल कर बैग लिया और फरार हो गए। 

Saswani Computer. कुम्हारी दरवाजा नागौर. मनीष सुराणा. 9828540216

वली मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, बर्तन बाजार खाई गली नागौर। बर्तनोंं का सबसेेे विश्वसनीय शोरूम। मोहम्मद जावेद गोरी - 9413367860

LG Best Shop..

राजा इलेक्ट्रॉनिक्स. किले की ढाल नागौर. 9887100102


यह रुपए किसानों को फसल का भुगतान करने के लिए लेकर आया था। घटना के बाद फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। दूसरी ओर आज सुबह ही एक चाय की पत्ती के व्यापारी के साथ भी दिनदहाड़े लूट हुई है। इनकम टैक्स अधिकारी बनकर व्यापारी के घर को खंगाला और जो भी नगदी और जेवरात मिले लेकर चले गए। 

Voltas Shoppy

विनायक सेल्स. बाबा मार्केट. किले की ढाल नागौर. 9571838978

रजत सर्विस सेंटर, रजत विहार, शारदाबाल रोड, करणी कॉलोनी, नागौर। रूप सिंह पंवार: 9460164036


मामला नकाश गेट निवासी चाय व्यापारी पुनीत दरक का है सुबह 6:00 बजे इनकम टैक्स अधिकारी बन कर 6 जने आए दिन में एक युवती भी शामिल थी। उन्होंने गले में आईडी भी डाल रखी थी. जानकारी अनुसार नागौर में चोरों के हौसले बुलंद हैं। कभी पुलिस बनकर तो कभी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर कर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। 


नकाश स्थित चाय व्यापारी के घर पर इनकम टैक्स की रेड का कहकर घर में लेने लगे तलाशी, 16 हजार की नगदी सहित चांदी के आभूषण लेकर  फरार हो गए। नागौर कोतवाली कर रही है मामले की जांच, पूर्व में कोतवाली के सामने पुलिस बनकर 70 हजार की लूट की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें