PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

शनिवार, 18 मार्च 2023

दूध देने से इंकार करने पर पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने वाले RPF के पूर्व जवान को फांसी की सजा..

दूध देने से इंकार करने पर पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने वाले RPF के पूर्व जवान को फांसी की सजा..


कोर्ट का फैसला....


झारखंड में रामगढ़ जिले की एक अदालत ने रेलवे सुरक्षा बल के निलंबित सिपाही पवन कुमार सिंह को एक कुली, उसकी पत्नी एवं गर्भवती बेटी की अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या करने के मामले में मौत की सजा सुनाई है. दरअसल आरोपी जवान पवन ने 17 अगस्त, 2019 को इस परिवार पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से सिर्फ इसलिए हमला कर दिया था, क्योंकि उक्त परिवार ने सिपाही को पैसा बकाया होने के चलते दूध देने से इनकार कर दिया था. यह परिवार दूध भी बेचता था.

अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..


अपेक्स कंप्यूटर गांधी चौक नागौर सभी तरह के कंप्यूटर सेल्स सर्विस एवं बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए संपर्क करें अजहर खान - 9413743786


अदालत ने पवन कुमार सिंह को कुली के परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या करने और दो अन्य को अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर घायल करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई.

'सबसे अच्छा और सबसे सस्ता' 
सीसीटीवी कैमरों की दुनिया में धमाका.. IP CAMERA 5 MP WITH COLOUR WITH AUDIO , 6MM LENSE. 1500/- ONLY WARRANTY 1 YEAR. MOHIT SURANA 9950592391.
8104802506 SWASTHIKA INFOTECH 
GANDHI CHOWK. NAGAUR.


Discount factory. Rajshree Enterprises

नोट- आवश्यकता है फुल टाइम अकाउंटेंट और सेल्स बॉय एंड गर्ल्स की। संपर्क करें. जितेंद्र सिंह- 9928193100


यह घटना 17 अगस्त 2019 को रामगढ़ जिले के बरकाकाना पुलिस चौकी क्षेत्र में एक रेलवे कॉलोनी में हुई थी. रेलवे सुरक्षा बल के जवान पवन कुमार सिंह ने रेलवे में कुली अशोक राम (55), उसकी पत्नी लीला देवी (39) और गर्भवती पुत्री मीना देवी (32) की हत्या कर दी थी और राम के दो अन्य बच्चों चिंटू कुमार और सुमन कुमारी को गोली मारकर घायल कर दिया था.


इस मामले में रामगढ़ के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश- प्रथम शेषनाथ सिंह की अदालत ने पवन कुमार सिंह को मौत की सजा सुनाई है.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें