PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

मंगलवार, 3 जनवरी 2023

इंस्टाग्राम के लिए रील बनाना पड़ा भारी. ट्रेन से कटकर दो किशोर मरे. एक घायल..

इंस्टाग्राम के लिए रील बनाना पड़ा भारी. ट्रेन से कटकर दो किशोर मरे. एक घायल..



बिहार के खगड़िया में रेलवे पुल पर इंस्टाग्राम के लिए रील बना रहे 2 दोस्त ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. तीसरे दोस्त ने रेलवे ब्रिज पर सूखी नदी में कूदकर जान बचाई। लेकिन वह गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।


लापरवाही का हादसा एक जनवरी को हुआ था। तीनों की उम्र 16 से 19 साल के बीच है। हादसे में घायल अमन ने बताया कि मैं, सोनू और नीतीश नववर्ष पर धमारा घाट स्टेशन के पास मां कात्यानी मंदिर जा रहे थे. मुख्य मार्ग पर भीड़ थी। इसलिए हमने शॉर्टकट लिया और रेलवे ब्रिज से मंदिर जाने लगे। इसी बीच सोनू और नीतीश रील बनाने लगे।


इसमें से 3 रील्स इस गाने के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए। ‘2022 में अवसर दिखाने वालों को 2023 में जीवित रहना चाहिए।’ करीब 15 मिनट बाद वे फिर से रील बनाने लगे। तभी दूसरी तरफ से उसी ट्रैक पर एक ट्रेन आ गई। कोहरे के कारण ट्रेन दिखाई नहीं दे रही थी। ट्रेन सोनू और नीतीश को उड़ाते हुए निकल जाती है। मैं कुछ दूर था। ट्रेन को देखते ही वह पुल से कूद गया।


सोनू अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकी एक्सप्रेस में फंस गए नीतीश और सोनू। नितीश के इंस्टाग्राम पर तीनों की पहले से बनाई गई कई रील हैं। इनमें से अधिकांश रेल रेल की पटरियों या रेलवे पुलों के नीचे बनाई जाती हैं। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें