PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

मंगलवार, 22 मार्च 2022

हिंदू से मुसलमान बनाने के लिए पाकिस्तान में हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या। जानिए पूरी खबर।

हिंदू से मुसलमान बनाने के लिए पाकिस्तान में हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या। जानिए पूरी खबर।



पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां सोमवार को एक 18 साल की हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने लड़की को अगवा करने का प्रयास किया, लेकिन जब वह सफल नहीं हो सका, तो आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी. 

होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित


अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह पाकिस्तान के सिंध के रोही सुक्कूर का मामला है. यहां पूजा ओड ने हमलावरों का विरोध किया, तो उसे सड़क के बीच में लाकर गोली मार दी गई. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक खासकर सिंध में हिंदू महिलाओं को अगवा किया जाता है, फिर उनका जबरन धर्मांतरण कराया जाता है. 


पीपुल्स कमीशन फॉर माइनॉरिटीज राइट्स और सेंटर फॉर सोशल जस्टिस के मुताबिक, 2013 से 2019 के बीच में जबरन धर्मांतरण के 156 मामले दर्ज किए गए हैं. 2019 में सिंध सरकार ने जबरन धर्मांतरण और दूसरी शादी के खिलाफ बिल लाने का प्रयास किया. लेकिन कट्टरपंथियों ने इसका विरोध किया. 

वली मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, बर्तन बाजार खाई गली नागौर। बर्तनोंं का सबसेेे विश्वसनीय शोरूम। मोहम्मद जावेद गोरी - 9413367860


Saswani Computer. कुम्हारी दरवाजा नागौर. मनीष सुराणा. 9828540216


आयुष होमियो क्लिनिक. नया दरवाजा रोड नागौर. डॉ. श्रीराम शर्मा. 9461350525. रोग मुक्त जीवन के लिए होम्योपैथी अपनाएं..


पाकिस्तान में इस तरह की ये पहली घटना नहीं है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बताया कि हर साल सैकड़ों इसाई और हिंदू लड़कियों का इस्लाम में जबरन धर्मांतरण किया जाता है। उनका कहना है कि देश के अल्पसंख्यक समुदाय लंबे समय से जबरन विवाह और धर्मांतरण के मुद्दे का सामना कर रहे हैं।

रजत सर्विस सेंटर, रजत विहार, शारदाबाल रोड, करणी कॉलोनी, नागौर। रूप सिंह पंवार: 9460164036


गुरु जयमल नगर. मुंडवा रोड नागौर. बंपर धमाका ऑफर के साथ आसान किस्तों मेंं प्लॉट. संपर्क करें.. महेंद्र मो.  9649053111, 9521510933


कई मानवाअधिकार संगठनों ने इसके लिए पाकिस्तान सरकार की आलोचना की है। संगठनों ने कहा है कि पाकिस्तानी सरकार हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इससे पहले सिंध में प्रांतीय सरकार ने जबरन धर्मांतरण और विवाह को प्रतिबंधित करने का प्रयास किया था। हालांकि, धार्मिक प्रदर्शनकारियों ने यह कहते हुए बिल का विरोध किया कि लड़कियां मुस्लिम पुरुषों के प्यार में पड़ने के बाद ही धर्म परिवर्तन करती हैं।

Voltas Shoppy


विनायक सेल्स. बाबा मार्केट. किले की ढाल नागौर. 9571838978


LG Best Shop..


राजा इलेक्ट्रॉनिक्स. किले की ढाल नागौर. 9887100102


पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट कर लिखा, 'पाकिस्तान में आए दिन हिंदू और इसाई बेटियों का जबरन अपहरण, धर्मांतरण और शादी की जाती है। पाकिस्तान ये सब तमाशबीन बनकर देखता रहता है। वाहिद लशारी ने अपहरण का विरोध करने पर 18 साल की पूजा की गोली मारकर हत्या कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें