The Kashmir Files पर आईएएस नियाज खान बोले फिल्म से हो रही कमाई को दान करें. इस पर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने जानिए क्या दिया जवाब और कौन है यह आईएएस?
नई दिल्ली. द कश्मीर फाइल्स हिट हो रही है उसको लेकर कई लोगों के कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. कश्मीरी पंडितों पर बनी विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का बहुत से लोगों ने विरोध किया, लेकिन ये फिल्म कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। रिलीज के पहले हफ्ते इसके ज्यादातर शोज फुल रहे, जिस वजह से देशभर में इसकी स्क्रीन्स को बढ़ाना पड़ा। हाल ही में मध्य प्रदेश के एक आईएएस अधिकारी ने भी इस फिल्म को लेकर ऐसा ट्वीट किया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
आयुष होमियो क्लिनिक. नया दरवाजा रोड नागौर. डॉ. श्रीराम शर्मा. 9461350525. रोग मुक्त जीवन के लिए होम्योपैथी अपनाएं..
कश्मीर फाइल्स को लेकर मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान ने ट्विटर पर लिखा कि कश्मीर फाइल्स ने 150 करोड़ कमा लिए हैं, ग्रेट। लोगों ने कश्मीरी पंडितों की भावनाओं का बहुत ज्यादा सम्मान किया है। मैं फिल्म प्रोड्यूसर से निवदेन करता हूं कि फिल्म से जो कमाई हुई है, उसे कश्मीरी पंडितों के बच्चों की शिक्षा के लिए दे दें। इसके अलावा उनके लिए कश्मीर में घर बनवाएं। ये एक महान दान होगा।
इस पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का जवाब सामने आया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि सर, नियाज खान साहब, 25 मार्च को भोपाल आ रहा हूं। कृपया मुझे अपॉइंटमेंट दें, ताकि हम मिल सकें। साथ ही आपस में विचार साझा कर सकें कि कैसे हम कर सकते हैं और कैसे आपकी किताब की रॉयल्टी के साथ आईएएस की पावर की मदद ली जा सकती है।
Voltas Shoppy
विनायक सेल्स. बाबा मार्केट. किले की ढाल नागौर. 9571838978
LG Best Shop..
राजा इलेक्ट्रॉनिक्स. किले की ढाल नागौर. 9887100102
इसके बाद भी दोनों में बयानबाजी नहीं रुकी। विवेक के जवाब पर नियाज खान ने कहा कि मैं उनसे मिलने के लिए तैयार हूं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी से कहकर मेरी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में करा दें। मैं कश्मीर में विस्थापित पंडितों को वापस बसाने का अच्छा प्लान बनाकर उस पर काम करूंगा।
गुरु जयमल नगर. मुंडवा रोड नागौर. बंपर धमाका ऑफर के साथ आसान किस्तों मेंं प्लॉट. संपर्क करें.. महेंद्र मो. 9649053111, 9521510933
रजत सर्विस सेंटर, रजत विहार, शारदाबाल रोड, करणी कॉलोनी, नागौर। रूप सिंह पंवार: 9460164036
Saswani Computer. कुम्हारी दरवाजा नागौर. मनीष सुराणा. 9828540216
आपको बता दें कि नियाज खान 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पहले वो राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे, लेकिन बाद में प्रमोट कर दिए गए। अभी वो लोक निर्माण विभाग में उपसचिव के पद पर तैनात हैं। उनको लेखन में काफी दिलचस्पी है, जिस वजह से वो 7 उपन्यास भी लिख चुके हैं। उन्होंने डॉन अबू सलेम पर किताब भी लिखी थी, जिसका नाम लव डिमांड्स ब्लड है। इसके अलावा उन्होंने सरकार को अर्जी दी थी कि वो उन्हें एक हफ्ते के लिए सलेम के साथ रहने दें, ताकी वो उसको समझ सकें। हालांकि इसे नामंजूर कर दिया गया था।











कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें