आटा साटा पर प्रहार सहित विभिन्न कुप्रथा पर प्रहार करती नई राजस्थानी फिल्म बिनणी भाग ज्यासी नागौर में की रिलीज..
नागौर। शहर के लक्ष्मी तारा सिनेमा में शुक्रवार को स्टार फिल्म्स इंफोटेनमेंट के बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म बिनणी भाग ज्यासी को रिलीज किया गया। इस मौके पर फिल्म से जुड़े कलाकार, निर्माता निर्देशक आदि मौके पर मौजूद रहे। दोपहर 12:00 फिल्म का पहला शो आयोजित किया गया। फिल्म के जरिए कुप्रथा आटा साटा पर प्रहार किया गया है। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भी संदेश फिल्म के जरिए दिया गया है।
फिल्म निर्माता व कलाकार गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि आजकल शादी के लिए लड़कियों की खरीद-फरोख्त यूपी-बिहार आदि से की जा रही है यह एक तरह से बड़ा व्यवसाय बनता जा रहा है। इसी विषय को फिल्म में उजागर किया गया है। फिल्म से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
राठौड़ ने पत्रकारों को बताया कि इस फिल्म में नागौर जिले से भी कई कलाकारों को लिया गया है। राजस्थानी फिल्मों के भविष्य को लेकर उन्होंने बताया कि राजस्थानी फिल्मों को अब सरकारी सहयोग भी मिलने लगा है। इसी तरह प्रोत्साहन मिलता रहा तो आने वाले समय में और भी ज्यादा फिल्में बनाई जा सकेगी।
फिल्म की हीरोइन निराली सोनी ने बताया कि उन्होंने फिल्म में पुष्पा का मुख्य किरदार निभाया है। आटा साटा प्रथा कई घरों को बर्बाद कर देती है। इसे फिल्म के जरिए मजबूती से उठाया गया है। फिल्म जागरूकता का संदेश देने के साथ दर्शकों का अच्छा मनोरंजन भी करेगी। फिल्म के निर्देशक दिनेश ने बताया उन्होंने कई राजस्थानी फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म को नागौर के अलावा कई प्रमुख स्थानों पर शूट किया गया है।
गाने उदयपुर में फिल्मांकन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को आज ही प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में रिलीज किया गया है। उम्मीद है कि दर्शकों को खूब पसंद आएगी।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें