PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

इस रविवार स्पेस से धरती की तरफ आ रही है एक आफत, पृथ्वी के करीब होगा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी बड़ा एस्टेरॉयड (उल्का पिंड

इस रविवार स्पेस से धरती की तरफ आ रही है एक आफत, पृथ्वी के करीब होगा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी बड़ा एस्टेरॉयड (उल्का पिंड)



वॉशिंगटन:  स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी बड़ा एक क्षुद्रग्रह इस सप्ताह पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है. पृथ्वी की तरफ आ रहे क्षुद्रग्रह का आकार लगभग 210 मीटर है, जो गुजरात में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी बड़ा है. नासा ने क्षुद्रग्रह विक्षेपण तकनीक से अंतरिक्ष में पता लगाया है. 2005 RX3 क्षुद्रग्रह 18 सितंबर को पृथ्वी के करीब आएगा, जो 62,820 किलोमीटर प्रति घंटे से पृथ्वी से टकराएगा. यह क्षुद्रग्रह पृथ्वी के 47,42,252 किलोमीटर के करीब आएगी, जो ब्रह्मांड के कॉस्मिक स्केल पर देखे जाने पर अपेक्षाकृत बहुत करीब है.

अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..

अपेक्स कंप्यूटर, गांधी चौक नागौर। सभी तरह के कंप्यूटर सेल एंड सर्विस। संपर्क अजहर खान- 9413743786


यह क्षुद्रग्रह आखिरी बार 2005 में पृथ्वी से टकराया था. जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी अंतरिक्ष में इसकी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए है. जेपीएल ने वर्ष 1900 में पृथ्वी के साथ इसकी भिड़ंत का आकड़ा जारी किया है. क्षुद्रग्रह सूर्य के चारों ओर पृथ्वी की कक्षा में टकराएगा और मार्च 2036 में पृथ्वी पर वापस आ जाएगा.

होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित

आयुष होमियो क्लिनिक. नया दरवाजा रोड नागौर. डॉ. श्रीराम शर्मा. 9461350525. रोग मुक्त जीवन के लिए होम्योपैथी अपनाए...


यह भी बताया जा रहा है कि चार और क्षुद्रग्रह पृथ्वी की तरफ बढ़ रहे हैं. 2005 RX3 18 सितंबर को पृथ्वी से दूर चला जायेगा. लेकिन नासा की रिपोर्ट की मुताबिक चार और क्षुद्रग्रह पृथ्वी की कक्षा की तरफ बढ़ रहे है, जो निम्न प्रकार से है-

वली मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, बर्तन बाजार खाई गली नागौर। बर्तनोंं का सबसेेे विश्वसनीय शोरूम। मोहम्मद जावेद गोरी - 9413367860


Saswani Computer. कुमारी दरवाजा नागौर. सभी तरह के कंप्यूटर सेल एंड सर्विस। संपर्क- मनीष सुराणा 9828540216


2020 PT4: क्षुद्रग्रह 39,024 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी के 71,89,673 किलोमीटर के करीब आएगा.


2022 QD1: क्षुद्रग्रह आकार में लगभग 130 मीटर है और 16 सितंबर को 34,200 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति से पृथ्वी से टकराने की उम्मीद है.


2022 QB37: क्षुद्रग्रह 18 सितंबर को पृथ्वी के पास आएगा और ग्रह के 65,16,483 किलोमीटर के करीब आएगा.


2022 QJ50: क्षुद्रग्रह इस सप्ताह के अंत तक पृथ्वी की ओर एक पाठ्यक्रम पर होगा और 33,156 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गुजरेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें