सनकी शूटर्स की तलाश में जुटी 6 जिलों की पुलिस. 40 मिनट 28 किलोमीटर तक मचाया मौत का तांडव!
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को दो साइको शूटर्स ने बीच सड़क करीब 40 मिनट तक खूनी खेल खेला। बाइक सवार दो अपराधियों के सामने जो आया वो उसे गोली मारते चले गए। इन दोनों अपराधियों ने 28 किलोमीटर के दायरे में 11 लोगों को गोली मार दी। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हैं। अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले सनकी शूटर्स की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है।
होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित
मगर हालात यह है कि घटना के 18 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है। मामले में बिहार के 6 जिलों की पुलिस सनकी शूटर्स की तलाश में लगी है। ज्ञात रहे कि साइको शूटर्स ने शाम पांच बजे बछवाड़ा थाना क्षेत्र सबसे पहले नीतीश कुमार को गोली मारी, उसके बाद 5 बजकर तीन मिनट पर गौतम कुमार को गोली मार दी। उसके बाद दोनों तेघड़ा थाना क्षेत्र पहुंचे और वहां 5.15 बजे आधारपुर गांव के विशाल सोलंकी और 5.20 बजे अयोध्या चौक पर दीपक कुमार को गोली मार दी। साइको शूटर्स वारदात को अंजाम देकर बेखौफ आगे बढ़ते गए।
Saswani Computer. कुमारी दरवाजा नागौर. सभी तरह के कंप्यूटर सेल एंड सर्विस। संपर्क- मनीष सुराणा 9828540216
पांच बजकर 5.30 बजे फुलवड़िया थाना के बगडराहाडीह में राेहित कुमार को गोली मारी उसके बाद 5.34 मिनट पर पीपरा देवस के चंदन कुमार को गोली मारी। गोली लगने से चंदन की मौत हो गई। उसके बाद दोोनं चकिया ओपी पहुंचे और यहां पर पांच लोगों को गोली मार दी। 5.40 बजे मल्हीपुर में जितो पासवान, 5.41 बजे अभिषेक कुमार, 5.46 बजे थर्मल के पास भरत यादव, प्रशांत कुमार रजक और रंजीत यादव को गोली मारकर भाग निकले।
अपेक्स कंप्यूटर, गांधी चौक नागौर। सभी तरह के कंप्यूटर सेल एंड सर्विस। संपर्क अजहर खान- 9413743786
जानकारी अनुसार बेगूसराय में 11 लोगों को गोली मारने के बाद दोनों साइको शूटर्स राजेन्द्र पुल होते हुए पटना के मोकाम की तरफ भाग निकले। इस बात की सूचना मिलने के बाद पटना एसएसपी ने मोकामा , हथिदह और बाढ़ पुलिस चेक पोस्ट को सतर्क कर दिया है। इन इलाकों में पुलिस को पूरी तरह अलर्ट रहने के कहा गया है। बेगूसराय में सनकी बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा बछवाड़ा से लेकर चकिया तक के 40 किलोमीटर की दूरी तक गोलीबारी की।
बाद में सुरक्षित बेगूसराय की सीमा से निकल जाने के बाद बेगूसराय पुलिस के 24 घंटे गश्ती व उसकी जीपीएस मानिटरिंग के दावे खोखले साबित हुए हैं। बछवाड़ा से राजेंद्र पुल तक पहुंचने में बाइक सवार अपराधियों को कम से कम 60 मिनट का समय लगा होगा लेकिन एक घंटे में भी तीन थाना व आधा दर्जन ओपी पुलिस बाइक सवार अपराधियों को नहीं पकड़ सकी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार दोनों बदमाश सिमरिया स्थित राजेंद्र पुल पार करते हुए पटना जिला की सीमा में प्रवेश कर गए। पूरे मामले में बीजेपी ने नीतीश सरकार को घेरा है बीजेपी के केंद्रीय मंत्री बिहार सरकार पर हमलावर है। जंगलराज रिटर्ंस का आरोप लगाकर सरकार को घेरा है।








कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें