पानी के लिए हमारे पैरों की कड़ियां और मोटर के कीरे घिस गए हैं, मगर पानी नहीं आ रहा.. जानिए, नागौर शहर के किस वार्ड की महिलाओं ने कही यह बड़ी बात?
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शशन करती महिलाएं।नागौर। पानी के लिए 6 महीने से घूमते घूमते हमारी पैरों की तो कड़ियां और पानी के लिए खाली चलाते हुए मोटर के किरे घिस गए गए हैं, यह बात पानी के लिए प्रदर्शन कर रही शहर के वार्ड नंबर 35 की महिलाओं में कही है। ऐसे हालात इन दिनों पूरे शहर में बने हुए हैं।
आयुष होमियो क्लिनिक. नया दरवाजा रोड नागौर. डॉ. श्रीराम शर्मा. 9461350525. रोग मुक्त जीवन के लिए होम्योपैथी अपनाएं..
होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित
अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..
नहर बंदी के बाद जलापूर्ति जलदाय विभाग की कारगुजारी में मनमर्जी की बन गई है। हालात यह है कि शहर में पानी की आपूर्ति 120 घंटे के बाद भी मुश्किल से हो पा रही है। जलदाय विभाग के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि पानी चोरी रोकने में नाकाम हो रहे हैं रुकेगी भी कैसे जब खुद के ही कारिंदे चोरी में लिप्त है।
वार्ड नंबर 35 के पार्षद मकबूल अहमद और महिलाओं की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया कि करीबन 6 माह पहले अमृत योजना वाली लाइन में पानी नहीं आ रहा है, जिसमें मुख्यत है अग्रवालों की गली, मिराशियों की गली, आबिद इमली वालों के घर की गली, बाजार वाड़ा बड़ी मस्जिद वाली गली में 6 माह से पानी बिल्कुल नहीं आ रहा है।
इस संबंध में अमृत जल योजना के अधिकारियों और पीएचडी के अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यहां तक कि अमृत योजना के कार्मिक कॉल अटेंड नहीं करते हैं। इससे पूर्व भी कलेक्ट्रेट ऑफिस से भी कॉल करवा दिया मगए केवल झांसा देने के सिवाय कोई कार्य नहीं करते हैं।
गुरु जयमल नगर. मुंडवा रोड नागौर. बंपर धमाका ऑफर के साथ आसान किस्तों मेंं प्लॉट. संपर्क करें.. महेंद्र मो. 9649053111, 9521510933
बड़ी बात तो यह है कि जब भी कोई बड़ी अधिकारी लाइन चेक करने के लिए आते हैं उस दिन पीएचइडी वाले फुल प्रेशर से पानी खोलते हैं, जिससे सभी घरों तक पानी पहुंच जाता है। दूसरे दिन हालात फिर वही बनते हैं।











कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें