PrimoPost - Latest News Articles Information India

Latest Information Articles Culture Politics Daily News Government Global Activities Covid-19 Guidlines

Breaking

बुधवार, 21 सितंबर 2022

लव अफेयर के बाद कुल्हाड़ी से काट प्रेमिका की प्रेमी ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार. शादीशुदा महिला को जूस बेचने वाले से हुआ था प्यार..

लव अफेयर के बाद कुल्हाड़ी से काट प्रेमिका की प्रेमी ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार. शादीशुदा महिला को जूस बेचने वाले से हुआ था प्यार..



गाजियाबाद : गाजियाबाद में आशा देवी नाम की एक महिला की हत्या के आरोप में नदीम नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक नदीम और आशा देवी के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन उसको आशा के नेचर और अन्य पुरुष के साथ संबंध होने का शक हो गया था. इसके चलते उसने उसको कुल्हाड़ी से काट डाला और प्रेमिका का हत्यारा बन गया.

अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र.. गुरुदेव सियाग सिद्ध योग जिससे होता है ऑटोमेटिक योग.. प्रत्यक्ष को प्रमाण क्या खुद अनुभव करें..
होटल चंद्रिका पैलेस, दूरसंचार भवन के सामने मानासर, नागौर। फोन- 01582242926, 7425817926.. उपलब्ध है AC. नॉन एसी रूम, पार्टियोंं के लिए हॉल आधुनिक सुविधाओं सहित



पुलिस के अनुसार मामला गाजियाबाद के आनंदग्राम इलाके का है. गत 17 सितंबर को नंदग्राम के दीनदयालपुरी में एक महिला की हत्या हो गई थी. घटना के खुलासे के लिए टीम काम कर रही थी. मामले में आरोपी नदीम को पकड़ा गया है. आरोपी नदीम, महिला आशा से एक साल पहले मिला था और दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए थे. कुछ दिन पहले वो मुरादाबाद गया था. जब उसने आशा देवी को फोन कॉल किया तो किसी पुरुष ने फोन उठाया था. 

आयुष होमियो क्लिनिक. नया दरवाजा रोड नागौर. डॉ. श्रीराम शर्मा. 9461350525. रोग मुक्त जीवन के लिए होम्योपैथी अपनाए...


Saswani Computer. कुमारी दरवाजा नागौर. सभी तरह के कंप्यूटर सेल एंड सर्विस। संपर्क- मनीष सुराणा 9828540216


लिहाजा नदीम को महिला पर किसी अन्य पुरुष से संबंध होने का शक हो गया था. वारदात के दिन वो महिला के घर गया. इस दौरान उसने महिला से कुछ नहीं कहा. हालांकि, थोड़ा बहुत झगड़ा हुआ और उसके बाद दोनों सो गए. रात को अचानक नदीम उठा और उसने महिला पर सोते समय कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे महिला की मौत हो गई. इसके बाद उसने वहां कपड़े बदले और भाग गया. 

वली मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा, बर्तन बाजार खाई गली नागौर। बर्तनोंं का सबसेेे विश्वसनीय शोरूम। मोहम्मद जावेद गोरी - 9413367860

अपेक्स कंप्यूटर, गांधी चौक नागौर।
सभी तरह के कंप्यूटर सेल एंड सर्विस। संपर्क अजहर खान- 9413743786


जाते समय वह अपने साथ आशा का मोबाइल भी ले गया. इसके अलावा घर में रखे हुए कीमती जेवर भी अपने साथ लेता गया. नदीम ने इसके बाद मोबाइल को तोड़ कर गंग नहर में फेंक दिया. कुल्हाड़ी को भी फेंक दिया गया था. बता दें, आशा की पूर्व में शादी हो चुकी थी, लेकिन वह नंदग्राम इलाके में पति से अलग होकर किराये के मकान में रह रही थी. नदीम के बारे में पता चला है कि वह जूस बेचने का काम करता है.


मुरादाबाद में उसका जूस बेचने का काम है. पुलिस अब इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि शादीशुदा आशा नदीम के संपर्क में किस तरह से आई थी. लेकिन जिसने भी इस वारदात को सुना है वह हैरान है. क्योंकि सिर्फ शक के चलते नदीम ने आशा को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया. पहले पति से घरेलू कारणों से अलग होकर दुख में डूबी आशा को ऐसा लगा होगा कि नदीम उसके लिए सहारा बनेगा. लेकिन नदीम उसके लिए मौत बन जाएगा शायद आशा ने भी नहीं सोचा होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें